साहिबगंज में नाबालिग का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

साहिबगंज: किशोरी को अपहरण (Sahibganj Teenager Kidnapping) करने वाले अपहरणकर्ता राजकुमार राय को उधवा प्रखंड के राधानगर थाना पुलिस ने फुदकीपुर नौघरिया से गिरफ्तार किया।

बता दें अपहृत किशोरी फुदकीपुर बाजार से सकुशल बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करते ही न्यायिक हिरासत में 22 नवंबर को जेल भेज दिया गया।

6 नवंबर को दर्ज हुआ था अपहरण का मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते 6 नवंबर को राधानगर थाना में पूर्वी उधवा पंचायत (Udhwa Panchayat) के सरकारपाड़ा गांव निवासी किशोरी के पिता ने राजकुमार राय के विरुद्ध कांड संख्या 228/22 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

आरोपी भी सरकारपाड़ा गांव का ही रहने वाला है। पिता का आरोप था कि आरोपी ने मेरी बेटी को बहला फुसलाकर कर घर से भगाकर अपने साथ ले गया।

किशोरी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया

शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही राधानगर थाना पुलिस अपहरणकर्ता (Kidnapper) को तलाश रही थी। और आखिरकार 22 नवंबर को फुदकीपुर नौघरिया से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

खबर लिखे जाने तक पुलिस किशोरी का बयान दर्ज कर मेडिकल चेकअप के लिए भेज दी थी। पुलिस छापेमारी टीम (Raid Team) में SI वीणा कुमारी, ASI मनोज शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Share This Article