चाईबासा में दो बेटियों का हत्यारा पिता गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

चाईबासा: karaikela (कराइकेला) थाना क्षेत्र में सनकी पिता (Cynical Father) ने अपनी दो बेटियों की हत्या (Murder) कर दी।

मामले में पुलिस (Police) ने आरोपित पिता को मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कराइकेला थाना के परसाबहाल गांव (Parasbahal Village) में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता बुधन सिंह बोदरा ने अपनी 8 वर्षीय बेटी नीमा बोदरा और 6 वर्षीय बेटी हिरामुनी बोदरा को तेज धारदार हथियार से काट डाला।

आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस (Police) को दी।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव (Deadbody) को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेजा और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर कपिल चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि आरोपित पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वो लगातार मानसिक रूप से बीमार चल रहा था।

सोमवार की शाम वह कहीं से आया और दाउली (लोहे का हथियार) को तेज कर रहा था। अपने पति का ऐसा बर्ताव देखकर उसकी पत्नी घर से भाग गई।

काफी देर के बाद कुछ लोगों के साथ वो घर लौटी तो दरवाजा बंद पाया। काफी आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खोला तो उसने छत से नीचे देखा कि आरोपित पिता ने दोनों बेटियों की हत्या (Murder) कर दी।

Share This Article