पलामू: जिले के छतरपुर थाना (Chhatarpur Police Station) क्षेत्र के तारुदाग गांव में बुधवार रात 70 वर्षीय बुजुर्ग सदु सिंह उर्फ संतु सिंह की धारदार हथियार (Edged Weapon) से हत्या कर दी गई।
घटना के पीछे ओझा-गुणी होने की बात सामने आ रही है। गोतिया परिवार के लोगों पर हत्या की आशंका जताई गई है।
पुलिस हत्यारोपित को गिरफ्तारी करने की कोशिश में
पोस्टमार्टम (Post Mortem) के दौरान मृतक के पुत्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई विश्वनाथ सिंह अक्सर उसके पिता को ओझा गुणी कहता था और भूत प्रेत लगा देने का आरोप लगाता रहता था।
आशंका है कि उसने ही उसके पिता की हत्या की है।
सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम MRMCH मेदिनीनगर में कराया।
पुलिस हत्यारोपित को गिरफ्तारी करने की कोशिश में है।