बेंगलुरु: Karnataka में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। ताजा रुझानों के मुताबिक Congress को 138 सीटों पर आगे है।
वहीं BJP 62 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। लेकिन इससे पहले गुरुवार को सुबह प्रदेश के मौजूदा CM बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) शिगगांव में BJP कैंप ऑफिस पहुंचे।
तभी हैरान करने वाली घटना देखने को मिली। जिस वक्त CM बोम्मई BJP दफ्तर में मौजूद थे तभी वहां खतरनाक किंग कोबरा रेंगता हुआ नजर आया है। अपनी सूझबूझ से बोम्मई वहां से पीछे खिसक गये और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया।
#WATCH Karnataka CM Basavaraj Bommai reaches the BJP camp office in Shiggaon, a snake found in the building compound slithers away
The snake was later captured and the building compound secured pic.twitter.com/FXSqFu0Bc7
— ANI (@ANI) May 13, 2023