IndusInd Bank से किनारा कैपिटल को मिला एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: छोटे कारोबारियों का ध्यान रखने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) किनारा कैपिटल ने यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से 100 प्रतिशत गारंटी के साथ इंडसइंड बैंक से एक करोड़ डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त किया है।

बेंगलुरु स्थित एनबीएफसी अब तक 56,000 से अधिक ग्राहकों को 2,000 करोड़ रुपए के बिना गारंटी वाले लघु व्यवसाय ऋण वितरित किये हैं।

कंपनी ने कहा कि वह इस वित्तपोषण से प्राप्त धन का उपयोग अगले पांच वर्षों में छोटे व्यवसायों को ऋण देने में करेगी।

 कंपनी ने कहा कि यह वित्तपोषण ऋण व इक्विटी दौर का हिस्सा है।

इस दौर में इक्विटी में गज कैपिटल, गावा कैपिटल, माइकल एवं सुसान डेल फाउंडेशन और पटमार कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशकों ने योगदान दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी हार्दिक शाह ने कहा कि किनारा विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों में एमएसएमई को कर्ज देती है।

Share This Article