किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Central Desk
2 Min Read

Kisan Andolan: किसान नेताओं ने MSP पर केंद्र सरकार (Central Government) के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके बाद किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने निकले हैं।

बुधवार को किसान Delhi की तरफ बढ़ने की कोशिश की। वहीं दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि उन्हें दिल्ली में प्रवेश न करने दिया जाए।

ऐसे में दिल्ली की किलेबंदी को भेदना, किसानों के लिए आसान नहीं होगा। इसका असर ट्रैफिक मूवमेंट पर भी पड़ेगा, जिसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने Advisory जारी की है।

यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने गंतव्य को जाने के लिए समय से निकलें और संभव हो तो मेट्रो का इस्तेमाल करें।

किसानों के मद्देनजर दिल्ली में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाए गए हैं और लोगों की चेकिंग भी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

-बहादुरगढ़ जाने के लिए लोग DSIDC से बवाना रोड, कंझावला चौक, डॉ. साहिब सिंह वर्मा चौक, घेवरा, निजामपुर बॉर्डर, सावदा गांव होते हुए जा सकते।

-राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने के लिए लोग डाबर चौक, मोहन नगर, गाजियाबाद, हापुड़ रोड, जीटी रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, डासना से Eastern Peripheral Expressway एवं लोनी से पंचलोक, मंडोला, खेकड़ा से जा सकते हैं।

-दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोग, अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-गाजियाबाद जाने के लिए लोग चौधरी चरण सिंह मार्ग, आनंद विहार होते हुए या Apsara Border से भी जा सकते हैं।

Share This Article