तोरपा में 22 को होगा किसान मेला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: तोरपा प्रखंड परिसर में मंगलवार को किसान मेला सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

इस आलोक में सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

बताया गया कि कृषि मेले में जमाबन्दी शिविर लगाकर आमजनों की समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा।

बताया गया कि मेले में जेएसएलपीएसए प्रखंड कार्यालयए अंचल कार्यालय व एनजीओ के स्टॉल लगाए जाएंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही किसानों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में उन्नत किसानों को पुरस्कृत किया जायेगा।

साथ ही लाभुको के बीच कृषि यंत्रों व सोइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया जायेगा और किसानों को सरकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां दी जायेंगी

Share This Article