बिहार में यहाँ बेटी की शादी में मेहमानों के लिए किया था शराब का इंतजाम, हुई जेल

News Alert
1 Min Read

किशनगंज: बिहार में शराब बंदी कानून (Liquor prohibition law) को लागू हुए छह Year से भी अधिक समय हो गया है बावजूद इसके शराब के शौकीनों में Law का भय नहीं दिख रहा है।

शराब पीने और पिलाने वाले हर दिन Jail भेजे जा रहे है या जुर्माना दे कर छूट रहे है। ताजा मामला जिले के पौआखाली का है जहां एक बुजुर्ग को शराब के साथ Police ने Arreste कर जेल (Jail) भेजा है।

Police ने उसकी सारी Plan पर पानी फेर दिया

पुलिस (Police) ने चार लीटर देशी शराब के साथ बुजुर्ग को गिरफ्तार (Arreste) किया है। खारूदह निवासी आरोपी सपन बोसाक अपनी बेटी की Wedding में आने वाले मेहमानों की मौजमस्ती के लिए अभी से शराब (Liquor)का इंतजाम कर रहा था।

लेकिन Police ने उसकी सारी Plan पर पानी फेर दिया। बहरहाल Monday को सदर Hospital में मेडिकल जांच के बाद Police ने उसे जेल भेज दिया।

Share This Article