किशनगंज: किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शराब के मामलों पर लगातार निगाह रखने का सख्त निर्देश दिया है।
शराब के लंबित कांडों की समीक्षा के क्रम में शुक्रवार को उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर तक सभी निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी लंबित केस में आरोप-पत्र दाखिल करें।
एसपी ने कहा कि सर्किल वार केस की लिस्ट तैयार कर तीन अलग अलग टीम राज्य के अन्दर और राज्य से बाहर बचे हुए अभियुक्तों की छापामारी में जाएगें।
अभियुक्तों को पकड़ने के लिए 32 पुलिसकर्मियों का एक विशेष दस्ता “वज्र” का निर्माण, प्रतिदिन ये दस्ता जिले में विभिन्न जगहों पर छापामारी कर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी करेगें।