Ranchi Naxalites:: रांची-लातेहार सीमा से भाकपा माओवादी कमांडर (CPI Maoist Commander) रविंद्र गंझू के दस्ते का सदस्य रहा नक्सली किशोर नायक उर्फ ढेचुआ को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि पुलिस ने किशोर नायक की निशानदेही पर पिस्टल सहित कई हथियार भी बरामद किया है। पुलिस फिलहाल उसे गुप्त ठिकाने पर रखकर पूछताछ कर रही है।
किशोर पिछले कुछ महीने से कारोबारियों को धमकी देकर लेवी वसूलने में जुटा हुआ है। बीते दिनों किशोर ने लातेहार के चंदवा इलाके में Firing की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी। किशोर नायक इलाके में अभय के नाम से लेवी मांगता था।