रांची: झारखंड एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव रंजन पर लगे आरोपों की जांच स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव प्रसाद कृष्ण वाघमारे करेंगे।
सूत्रों के अनुसार सिविल सोसाइटी फोरम की शिकायत पर स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने गुरुवार को दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस सम्बंध में आदेश जारी हो गया है।
कमिटी ने सभी सम्बंधित फाइलें और अभिलेख प्रोजेक्ट डायरेक्टर से अविलंब मांगे हैं।
राजीव रंजन पर एनजीओ चयन में भ्रष्टाचार, टेंडर, ईओआई, वित्तीय अनियमितता और नियुक्ति में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गत दिनों कहा था कि राजीव रंजन पर लगे सभी आरोपों की जांच होगी।
मंत्री ने यह भी कहा था कि अगर जांच में वह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर विभागीय कार्यवाई भी की जाएगी।