दुमका: जरमुंडी थाना के पचरोडीह बोगली गांव के 28 वर्षीय सुजीत दागरी को रविवार को नारायण दागरी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल ने स्वयं मोबाइल से एंबुलेंस के चालक को फोन किया।
चालक ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हमले की सूचना मिलने पर थाना के एएसआइ योगेंद्र शर्मा सीएचसी पहुंचे और युवक से पूछताछ की।
उसने बताया कि गांव के ही नारायण दागरी से उसका तीन हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। नारायण ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया। डाक्टर उमाकांत मेहरा ने बताया कि बाएं हाथ की कलाई में हल्का चाकू लगा है।
घटना की जानकारी लेने पुलिस उसके गांव गई। गांव के लोगों ने घटना से इन्कार किया।
पुलिस का कहना है कि घायल ने घर से दस कदम की दूरी पर चाकू मारने की बात बताई है, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं है।
शोर तक नहीं मचाया। युवक ने देर शाम तक पुलिस को प्राथमिकी के लिए बयान नहीं दिया था।