जानिए आपके घर के किस हिस्से में Wi-Fi स्पीड रहती है अधिक, ऐसे करें पता

डुअल बैंड नेटवर्क में भी यही स्थिति देखने को मिलती है, ऐसे में आप अगर आप रियल टाइम में ये पता करना चाहते हैं कि कमरे के किस हिस्से में किसी स्पीड आ रही है

News Aroma Media
2 Min Read

Home Wi-Fi Setting : जब हम अपने घर या ऑफिस (Home or Office) में Wi-Fi कनेक्शन (Wi-Fi Connection) लगाते हैं तो कई बार ऐसा होता है कि किसी एक हिस्से में Network की Speed कम होती है और कहीं अधिक होती है।

डुअल बैंड नेटवर्क (Dual Band Network) में भी यही स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में आप अगर आप रियल टाइम (Real Time) में ये पता करना चाहते हैं कि कमरे के किस हिस्से में किसी स्पीड आ रही है। तो आप इसके लिए WiFi AR नाम के APP को Google Play Store से Download कर सकते हैं।

जानिए आपके घर के किस हिस्से में Wi-Fi स्पीड रहती है अधिक, ऐसे करें पता-Know in which part of your house Wi-Fi speed is more, know this way

10 लाख से अधिक लोगों ने किया है डाउनलोड

इस App को Download करने के बाद इसे आपको कई परमिशन (Many Permissions) देने होंगे। इसके बाद आप रियल टाइम (Real Time) में देख सकेंगे कि किस एरिया नेटवर्क (Area Network) की स्पीड कैसी है। बताते चलें इस App को Play Store पर 10 लाख से ज्यादा बार Download किया जा चुका है।

जानिए आपके घर के किस हिस्से में Wi-Fi स्पीड रहती है अधिक, ऐसे करें पता-Know in which part of your house Wi-Fi speed is more, know this way

- Advertisement -
sikkim-ad

इस App को करें डाउनलोड

इसके अलावा अगर आप ये पता करना चाहते हैं कि आपके Network पर कौन-कौन सी Device ऐड है। कहीं कोई दूसरा Device तो आपके Internet का इस्तेमाल नहीं कर रहा। तो आप Fing नाम के APP को डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए आपके घर के किस हिस्से में Wi-Fi स्पीड रहती है अधिक, ऐसे करें पता-Know in which part of your house Wi-Fi speed is more, know this way

Android और iOS दोनों ही डिवाइस में कर सकते हैं इंस्टॉल

Fing को आप Google Android और iOS दोनों ही Device में Install कर सकते हैं। इसके बाद आपको जरूरी परमिशन App को देने होंगे।

जानिए आपके घर के किस हिस्से में Wi-Fi स्पीड रहती है अधिक, ऐसे करें पता-Know in which part of your house Wi-Fi speed is more, know this way

फिर आप देख पाएंगे कि आपके नेटवर्क (Network) में कौन-कौन सी Device ऐड हैं। आप चाहें तो किसी भी अननोन डिवाइस (Unknown Device) को Remove भी कर सकते हैं।

Share This Article