जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!

इसलिए किसी भी काम को करने से पहले दिन, नक्षत्र जरूर देखा जाता है, ऐसे ही महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि व्यक्ति को किस दिन बाल कटवाने चाहिए

News Aroma Media
3 Min Read

Hindu Religion Hair Cutting! : हिंदू धर्म (Hindu Religion) में सप्ताह के सातों दिनों का अपना अलग-अलग महत्व होता है, क्योंकि हर एक दिन अन्य देवी-देवता और ग्रह को समर्पित होता है।

इसलिए किसी भी काम को करने से पहले दिन, नक्षत्र जरूर देखा जाता है। ऐसे ही महाभारत के अनुशासन पर्व (Mahabharata Discipline Festival) में बताया गया है कि व्यक्ति को किस दिन बाल कटवाने चाहिए।

हालांकि आज के समय में लोग इन चीजों को अंधविश्वास (Superstition) मानते हैं। लेकिन हर एक चीज के पीछे कोई न कोई तर्क जरूर होता है।

शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति को सप्ताह में कुछ ही दिन अपने बाल कटवाने (Hair Cutting) चाहिए। तय दिन पर बाल न कटवाने से धन हानि के साथ ग्रह दोष का सामना करना पड़ता है। जानिए सप्ताह में किन दिन बाल कटाना शुभ या फिर अशुभ।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

- Advertisement -
sikkim-ad

सोमवार

शास्त्रों के अनुसार, सोमवार (Monday) के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए, क्योंकि सोमवार का दिन चंद्रमा ग्रह से संबंधित है। इस दिन बाल कटवाने से मानसिक समस्याओं (Mental Problems) का सामना करना पड़ सकता है।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

मंगलवार

मंगलवार (Tuesday) के दिन भी बाल कटवाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये दिन भगवान हनुमान, बाला जी से समर्पित है। इस दिन बाल कटवाने से धन हानि (Money Loss) के साथ बुद्धि का नाश हो सकता है।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

बुधवार

बुधवार (Wednesday) के दिन बाल कटवाना शुभ माना जाता है। इस दिन बाल कटाने से किसी भी तरह का दोष नहीं लगता है। इसलिए इस दिन बाल और नाखून काटने से सुख-समृद्धि (Prosperity) की प्राप्ति हो सकती है।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

गुरुवार

गुरुवार (Thursday) के दिन भी बाल नहीं कटवाने चाहिए। यह दिन बृहस्पति देव और गुरु ग्रह से समर्पित है। इस दिन बाल काटने से बुद्धि का क्षय होता है और मान-सम्मान पर बुरा असर पड़ता है।

शुक्रवार

शुक्रवार (Friday) का दिन शुक्र ग्रह से संबंधित है। इसे भौतिक सुख (Physical Pleasure) का कारक माना जाता है। इसलिए इस दिन बाल काटने से धन धान्य की बढ़ोतरी होती है।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

शनिवार

शनिवार (Saturday) का दिन शनिदेव और शनि ग्रह का होता है। इसलिए इस दिन बाल कटवाने से ग्रह दोष लगता है। इसके साथ ही व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

रविवार

रविवार (Sunday) के दिन भी बाल कटवाने से बचना चाहिए। क्योंकि यह दिन सूर्य ग्रह को समर्पित है। इस दिन बाल कटवाने से सुख-समृद्धि, मान-सम्मान पर बुरा असर पड़ सकता है।

जानिए सप्ताह में किस दिन कटवाना चाहिए बाल, शास्त्रों में बताया गया बाल कटवाने का महत्व!-Know on which day of the week hair should be cut, the importance of hair cut is told in the scriptures!

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करते है। न्यूज़ अरोमा किसी भी तरह के अंधविश्वास (Superstition) को बढ़ावा नहीं देता है।

Share This Article