Chicken Pox initial symptoms : Chicken Pox एक घातक बीमारी (Deadly Disease) है जो आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति को फैल जाती है।
माना जाता है कि हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल (Life Span) में कभी न कभी चिकन पॉक्स जरूर होता है। लेकिन, सामान्यतौर पर बच्चे इस बीमारी का शिकार ज्यादा होते हैं।
बच्चे को चिकन पॉक्स होते ही Parrents की चिंताएं बढ़ जाती हैं। हालांकि, कई बार पेरेंट्स Chicken Pox की सही तरह से पहचान नहीं कर पाते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि चिकन पॉक्स एक छोटे से दाने के रूप में शुरू होता है।
यही कारण है कि जब तक बच्चे में हो रहे चिकनपॉक्स के लक्षणों (Chickenpox Symptoms) को पेरेंट्स समझते हैं, तब तक बच्चे को पूरे शरीर में यह समस्या हो चुकी होती है।
इससे बच्चे को कष्ट भी ज्यादा झेलना पड़ता है और रिकवरी में भी समय लगता है। Medicare Hospital, नवी मुंबाई के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नरजोहन मेश्राम से जानें कि बच्चों में Chicken Pox के लक्षण क्या हैं और पेरेंट्स इन्हें कैसे समझ सकते हैं।
चिकन पॉक्स क्या है?
चिकनपॉक्स एक तरह का संक्रमण है, जिसके होने पर शरीर में लाल-लाल दाने हो जाते हैं। यह वैरिसाला-जोस्टर वायरस (Varicella-Zoster Virus) नामक रोगाणु के कारण होता है।
यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है, जिन्हें इसके टीके (Vaccine) नहीं लगाए होंगे। चिकन पॉक्स से पीड़ित बच्चे के संपर्क में अगर कोई अन्य बच्चा या व्यक्ति आ जाए, तो उसे भी यह बीमारी (Disease) हो सकती है। हालांकि, मौजूदा समय में बहुत कम बच्चों को यह बीमारी होती है, क्योंकि अब बचपन में इसके टीके लगाए जाते हैं।
बच्चों में चिकन पॉक्स के लक्षण
बुखार (Fever)
बच्चों को Chicken Pox के दाने आने से पहले ही बच्चे का शरीर गर्म होने लगता है, उसे बुखार आने लगता है। आमतौर पर, पेरेंट्स इसे सामान्य बुखार (Common Fever) समझकर अनेदखी कर बैठते हैं।
थकान महससू होना
बच्चे को Chicken Pox के शुरुआती लक्षणों में से एक थकान महसूस करना भी है। अगर बच्चे को बुखार के साथ-साथ थकान (Tiredness) भी महसूस हो रही है, तो इस लक्षण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
सिरदर्द होना (Headache)
इस दौरान बच्चा लगातार सिरदर्द (Headache) की शिकायत भी करता है। वैसे, तो समान्य बुखार होने पर भी बच्चे को सिरदर्द हो सकता है। लेकिन, Chicken Pox के कारण दो दिन पहले से ही बच्चे में इस तरह के लक्षण उभरकर आने लगते हैं।
पेट दर्द और भूख कम लगना (Stomach Pain And Loss Of Appetite)
सिरदर्द के साथ-साथ बच्चा पेट में दर्द (Stomach Pain) होने की बात भी कह सकता है। पेट दर्द उसे लगतार एक से दो दिन तक बना रहता है। यही नहीं, बच्चे का कुछ भी खाने का मन नहीं करता है। ऐसा लगता है, जैसे उसकी Appetite कम हो गई है।
खुजली होना (Itching)
हल्के छोटे लाल-लाल दाने दिखाई देना, जिसमें जबरदस्त खुजली (Itching) भी होती है। अगर बच्चा बार-बार उन दानों में खुजली करता है, तो उन्हें ध्यान से देखें।
कहीं उन दानों पानी तो नहीं भरा हुआ है। ये दाने शुरुआती दिनों (Early Days) में बहुत छोटे होते हैं। इनमें खुजली इतनी ज्यादा होती है कि बच्चा उन्हें सहजता से कंट्रोल नहीं कर पाता है।
पेरेंट्स रखें इन बातों का खास ख्याल
जब बच्चे को Chicken Pox होता है, तो पेरेंट्स की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है, क्योंकि बच्चे के लिए अपनी सिचुएशन को संभालना और समझना काफी मुश्किल हो जाता है-
– बच्चे के शरीर को ठंडा रखें।
-बच्चे के शरीर में हो रहे रैशेज को Moisture करके रखें ताकि उसे खुजली कम हो।
– बच्चे से कहें कि वह खुजली न करे। खुजली करने से उसकी स्थिति बिगड़ सकती है।
– रैशेज में डॉक्टर द्वारा Prescribe की हुई दवा या पाउडर ही लगाएं।
– बच्चे के शरीर को साफ रखें। साफ करने के लिए हल्के सूती कपड़े (Cotton Fabric) का इस्तेमाल करें। साफ करते वक्त ध्यान रखें कि उसके शरीर को सूती कपड़े रगड़े नहीं, बल्कि हल्के हाथों से थपथपाएं।
चिकन पॉक्स का निदान
बच्चे में दिख रहे Chicken Pox के लक्षणों के आधार पर ही उसका इलाज किया जाता है। वैसे, तो इस दौरान पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि बच्चे को स्पाइसी फूड (Spicy Food) न खिलाएं।
इसके अलावा, इलाज के तौर पर डॉक्टर बच्चे के शरीर, चेहरे आदि हिस्सों में हुए दानों की अच्छी तरह जांच करते हैं। इसे बाद, दानों पर लगाने के लिए लोशन या पाउडर (Lotion or Powder) देते हैं।
इसके अलावा, बुखार के लक्षणों को कम करने के लिए खाने की कोई दवा दे सकते हैं। अगर पेरेंट्स (Parrents) को लगे कि बच्चे के शरीर में बहुत ज्यादा चिकन पॉक्स के दाने हो गए हैं, तो बिना लापरवाही किए डॉक्टर से संपर्क करें।
इन बातों का भी रखें खास ख्याल
– केवल Doctor द्वारा परामर्श किए गए लोशन या पाउडर को ही घावों पर लगाएं।
– Chicken Pox में हो रहे घाव वेसिकुलर होते हैं और आम तौर पर गर्दन, उसके बाद शरीर और चेहरे पर शुरू होते हैं।
– घाव दर्दनाक, खुजलीदार, द्रव भरे हुए हैं।
– बीमारी को फैलने से रोकने के लिए 7-14 दिनों तक आइसोलेशन (Isolation) की आवश्यकता है।
– अगर छोटे बच्चे को चिकन पॉक्स है, तो उन्हें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु (Pregnant Women and Newborns) के संपर्क में जाने से रोकना चाहिए।