Realme C65 Launch : Realme ने वियतनाम में अपनी C-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C65 लॉन्च (Launch) कर दिया है। स्मार्टफोन को तीन RAM व Storage Variant में पेश किया गया है।
Realme C65 में 6.67 इंच Display, Dual Rear Camera Setup और 5000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर्स हैं।
जानिए Realme C65 की कीमत
Realme C65 के 6 GB RAM व 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,690,000 VND (करीब 12,000 रुपये) है। वहीं 8 GB RAM व 128 GB storage variant का दाम 4,290,000 VND (करीब 14,000 रुपये) और टॉप-ऐंड 8 GB RAM 256 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,790,000 VND (करीब 16,000 रुपये) है।
फिलहाल यह फोन ब्लैक मिल्की वे और पर्पल नेबुला कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
रिपोर्ट्स की माने तो Realme C65 को जल्द भारत में Launch किए जाने की उम्मीद है। 6 GB RAM व 256 GB Inbuilt Storage Variant की कीमत 10,000 रुपये है सकती है।
Realme C65 के शानदार स्पेसिफिकेशंस
Realme C65 स्मार्टफोन में 6.67 इंच HD+ (720×1,604 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। Screen-to-Body Ratio 88.7 प्रतिशत है। स्क्रीन 625 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। डिवाइस में 12nm मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 8 GB तक RAM व ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।
Realme C65 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 Megapixel Primary Rear Camera दिया गया है। फोन में AI-पावर्ड एक लेंस भी मौजूद है। इस हैंडसेट में आगे की तरफ सेल्फी और Video के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को 2 TB तक के micro SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए realme C35 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3, GPS, A-GPS, 3.5 mm हेडफोन जैक, Wi-Fi और USB type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन IP-54 वाटर-रेजिस्टेंट बॉडी के साथ आता है।
हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, Light Sensor, मैग्नेटिक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। Security के लिए डिवाइस में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस में डायनामिक बटन और Air Gesture Support भी मिलता है।