विपक्षी एकता को लेकर JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश को क्या कहा, जानिए

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और अमित शाह (Amit Shah) की मुलाकात पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इससे बिहार में हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है

News Update
2 Min Read

पटना: JDU के वरिष्ठ नेता और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (Narayan Singh) ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जो कर रहे हैं उस पर नीतीश कुमार का समर्थन करते हैं और उनकी सराहना करते हैं।

वशिष्ठ नारायण ने कहा कि Nitish Kumar के पास दूर दृष्टि है। मुझे खुशी है कि नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को एकजूट करने की पहल की है और वह इसमें सफल होंगे या नहीं.. लेकिन वह जो कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है।विपक्षी एकता को लेकर JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश को क्या कहा, जानिए Know what JDU MP Vashishtha Narayan Singh said to CM Nitish about opposition unity

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहले नीतीश कुमार ने बिहार (Bihar) का विकास किया और अभी भी कर रहे हैं।

सभी विपक्षी दल के नेता नीतीश कुमार की क्षमता को जानते हैं। अब एक आंदोलन शुरू किया गया है, देखते हैं कि यह कहां तक ​​जाता है।विपक्षी एकता को लेकर JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश को क्या कहा, जानिए Know what JDU MP Vashishtha Narayan Singh said to CM Nitish about opposition unity

वशिष्ठ नाराण सिंह ने मीडिया को दिखाया आईना

JDU के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नाराण सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर कहा कि चुनाव जनता और वर्तमान सरकार के मुद्दों पर होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान उन्होंने मीडिया को नसीहत देते हुए कहा कि जो देश हित की मुद्दें है उसे दिखाएं। क्योंकि वहीं जनता का मुद्दा है।

लेकिन आजकल मीडिया भी मुद्दों को मुद्दे से भटका रहा है और गैर मुद्दों को मुद्दा बना रहा है।

उन्होंने कहा कि देखिए पिछले तीन दिनों से क्या चल रहा है सिर्फ अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की खबरों पर मीडिया केंद्रित है।

वे सिर्फ जनता के मुख्य सामाजिक मुद्दों (Social Issues) को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।विपक्षी एकता को लेकर JDU सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश को क्या कहा, जानिए Know what JDU MP Vashishtha Narayan Singh said to CM Nitish about opposition unity

शाह-कुशवाहा की मुलाकात का बिहार पर नहीं पड़ेगा कोई असर

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और अमित शाह (Amit Shah) की मुलाकात पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इससे बिहार में हम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

बैठक का हम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि RLJD के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली जाकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

TAGGED:
Share This Article