जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर

कुछ लोगों पर इन चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण (Lunar Eclipse and Solar Eclipse) का शुभ प्रभाव पड़ेगा, तो वहीं कुछ पर इनका अशुभ प्रभाव पड़ेगा

News Aroma Media
3 Min Read

Grahan 2023: साल 2023 में 2 सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) और 2 चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse) लगने वाले हैं।

इन ग्रहणों का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व (Religious and Astrological Significance) है। ग्रहण का देश-दुनिया पर भी काफी असर होता है।

सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण जैसी घटनाओं को खगोल शास्त्र (Astronomy) में काफी महत्वपूर्ण माना गया है।

आइए जानते हैं कि इस साल ग्रहण कब लगेगें और Eclipse का आप पर क्या असर होगा।जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर Know when is the solar eclipse and lunar eclipse this year, how much will it affect your life

20 अप्रैल को लगेगा सूर्य ग्रहण

इस साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा, जो कि 20 अप्रैल को लगेगा। पंचांग के अनुसार ये सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) भारतीय समय के अनुसार सुबह 07:04 से दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये सूर्यग्रहण India में दिखाई नहीं देगा। इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। साल का पहला सूर्यग्रहण दक्षिण पूर्व Asia, ऑस्ट्रेलिया, हिंद महासागर और Antarctica आदि में दिखाई देगा।जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर Know when is the solar eclipse and lunar eclipse this year, how much will it affect your life

5 मई को चंद्रग्रहण

साल का दूसरा ग्रहण और पहला Lunar Eclipse होगा। जो कि 5 मई को लगेगा। इस दिन का चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।

ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। ये चंद्रग्रहण यूरोप, एशिया, Australia, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत, अटलांटिक और Indian Ocean में दिखाई देगा।

भारतीय समय (Indian Time) के अनुसार साल का पहला चंद्रग्रहण रात 08:45 से लेकर रात 01:00 बजे तक रहेगा।जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर Know when is the solar eclipse and lunar eclipse this year, how much will it affect your life

14 अक्टूबर को लगेगा तीसरा ग्रहण

साल का तीसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) होगा, जो कि 14 अक्टूबर को लगेगा। यह वलयाकार सूर्यग्रहण होगा, जो कि भारत (India) में दिखाई नहीं देगा।

इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा। यह सूर्यग्रहण Texas, मेक्सिको, मध्य अमेरिका, अलास्का, अर्जेंटीना, कोलंबिया और ब्राजील (Brazil) के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर Know when is the solar eclipse and lunar eclipse this year, how much will it affect your life

आखिरी ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में देगा दिखाई

साल का आखिरी और चौथा ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा। ये ग्रहण चंद्रग्रहण होगा। शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के दिन लगने वाला ये ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।

इसका सूतक काल (Sutak Period) भी मान्य होगा। यह आंशिक चंद्रग्रहण होगा, जो कि भारत (India) के अलावा Asia के कई देशों सहित यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी-दक्षिणी अफ्रीका, आर्कटिक, Antarctica, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर में दिखेगा।जानिए इस साल कब है सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, आपके जीवन पर कितना पड़ेगा असर Know when is the solar eclipse and lunar eclipse this year, how much will it affect your life

इस तरह पड़ेगा प्रभाव

इस साल लगने वाले सभी ग्रहणों (All Eclipses) का बड़ा असर सभी राशि के जातकों पर पड़ने वाला है।

कुछ लोगों पर इन चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण (Lunar Eclipse and Solar Eclipse) का शुभ प्रभाव पड़ेगा, तो वहीं कुछ पर इनका अशुभ प्रभाव पड़ेगा।

वहीं ज्योतिष के अनुसार इन ग्रहणों के असर से देश-दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं (Natural Disasters) हो सकती हैं। जिसके चलते भूकंप (EarthQuake), बाढ़, सुनामी आने की आशंका है।

साथ ही राजनीतिक अस्थिरता (Political Instability) की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं व्यापार और रोजगार में तरक्की हो सकती है।

Share This Article