झारखंड

जानिए महिलाओं के खाते में कब तक आएगी मंईंया सम्मान योजना की पांचवी किस्त, अब प्रतिमाह ₹2500…

 Mainiya Samman Yojana Fifth installment : समाज कल्याण विभाग कैबिनेट (Social Welfare Department Cabinet) के फैसले के बाद दिसंबर माह से राज्य की 57 लाख महिलाओं के खाते में झारखंड सरकार की मंईंया सम्मान योजना (Mainiya Samman Yojana) के तहत 25-25 सौ रुपये भेजने की तैयारी कर रहा है।

गौरतलब है कि नवंबर माह की राशि सभी लाभुक महिलाओं के खाते में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अब महिलाओं को दिसंबर माह की राशि का बेसब्री से इंतजार है।

11 दिसंबर तक सभी महिलाओं को मिल जाएगी राशि

अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। दिसंबर महीने में 57 लाख से अधिक महिलाओं की संख्या योजना के लाभुक के रूप में हो सकती है। विभाग द्वारा यह तैयारी चल रही है कि 11 दिसंबर तक सबके खाते में राशि चली जाये।

दिसंबर से प्रतिमाह 2500

बताते चलें मुख्यमंत्री Hemant Soren ने ही आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले हुई कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने का प्रावधान कर दिया था।

इसमें कहा गया था कि दिसंबर माह से प्रत्येक महिला के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजे जायेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले महिलाओं के खाते में मंईंया सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह हजार रुपए भेजे जाते थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker