रांची : रांची के ओरमांझी में मुख्य आरोपी बेलाल को जेल भेज दिया गया है, पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी जिससे उसे जल्द से जल्द उसके किये की कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
इधर पत्नी साबो खातून को पुलिस ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही जेल भेज दिया था।
पत्नी ने पूछताछ में जांच भटकाने की कोशिश की थी। साबो खातून ने पुलिस को बताया था कि सुफिया को मौत के घाट उतारने में एक और व्यक्ति शामिल था।
उसने उस व्यक्ति का नाम शमशाद बताया था।
बताया था की सुफिया की हत्या करने में उसने भी मदद की थी उसकी भूमिका हत्या में सहयोग करने की बताई। साबो के बयान के अनुसार शमसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया।
फिर उसके बाद पुलिस ने शमसाद से पूछताछ की और घटनास्थल पर ले गई।
लेकिन वह घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाया। पुलिस मामले को देखते हुए समझ गई के ये जांच भटकाने की कोशिश है और अब पुलिस शमसाद को सरकारी गवाह बनाने का फैसला लिया है।
शमशाद को पुलिस सरकारी गवाह बनाकर कोर्ट में पेश करेगी।
कोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए बेलाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
आरोपी की पत्नी अफसाना उर्फ साबो को बीते शुक्रवार को ही जेल भेजा जा चुका है।
दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया था, जहां मुख्य आरोपी के कोरोना रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने के वजह से उसे वापस ओरमांझी थाना ले जाया गया था।
कोर्ट ने 29 जनवरी तक के लिए बेलाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
हत्या करने के बाद 2 जनवरी की रात तकरीबन 9 से 10 के बीच सूफिया के शव को शेख बेलाल और उसकी पहली पत्नी मोटरसाइकिल पर बैठाकर चंदवे बस्ती से 2 किलोमीटर दूर साईं नाथ विश्वविद्यालय के समीप जंगल में ले गए।
आरोपी उस स्थान को बेहतर तरीके से जानता था। जंगल ले जाने के बाद युवती का गला घोंटा गया उसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। कपड़ा और सिर को लेकर शेख बेलाल और उसकी पत्नी घर आए।
बस्ती के पास स्थित खेत में सिर को रात में ही गाड़ कर उसमें नमक डाल दिया, ताकि सिर गल जाए और किसी को कानों-कान खबर भी ना हो।
लेकिन रांची पुलिस की एसआईटी टीम ने हत्याकांड में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त लोहे का दउली, लोहे का साबल, टीवीएस बाइक, 4 मोबाइल फोन, वारदात को अंजाम देने के दौरान पहना हुआ कपड़ा और लेडीज स्टॉल बरामद किया।
उल्लेखनीय है कि तीन जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र के साईं नाथ विश्वविद्यालय के पीछे जीराबार जंगल से सिर कटा युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुई थी।