रांची/मधुपुर : उत्तर पूर्व रेलवे के बलिया और फेफना स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य व प्री नन-इंटरलॉकिंग कार्य और नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन परिचालन सियालदह कोलकाता गाजीपुर बलिया गोरखपुर तक चलने वाली कई ट्रेन को रद कर दिया है।
जानकारी देते हुए आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ गौतम सरकार ने बताया कि कई ट्रेनों का संक्षिप्त परिचालन होगा तो कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
किन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद
ट्रेन संख्या 03121 कोलकाता- गाजीपुर सिटी स्पेशल 17 और 24 जनवरी को रद रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 18 जनवरी और 25 जनवरी को रद रहेगी।
इसके अलावा सियालदह से खुलने वाली ट्रेन संख्या 03105 सियालदह -बलिया स्पेशल ट्रेन का 16.01.2021 से 29.01.2021 तक छपरा में संक्षिप्त समापन होगा।
साथ ही बलिया से खुलने वाली ट्रेन सं. 03106 बलिया-सियालदह स्पेशल का 17.01.2021 से 30.01.2021 तक छपरा से संक्षिप्त प्रारंभ होगा।
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
गोरखपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल के मार्ग को दिनांक 20, 23 व 27 जनवरी को परिवर्तित करते हुए उसे वाया भटनी जंक्शन- सिवान जंक्शन- छपरा जंक्शन से होकर चलाई जाएगी।
वहीं कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 05049 कोलकाता-गोरखपुर स्पेशल के मार्ग में पर्वितन करते हुए 27 जनवरी को वाया छपरा-भटनी-गोरखपुर से होकर चलाई जाएगी।