खूंटी: तोरपा के BJP विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को विधानसभा (Assembly) में तारांकित प्रश्न के तहत डोड़मा-गोविंदपुर रोड पर क्षतिग्रस्त छाता नदी पुल का मामला उठाया।
उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि सरकार टूटे हुए पुल के निर्माण (Bridge Construction) के बारे में क्या कार्रवाई कर रही है।
आवागमन में कठिनाई
विधायक ने कहा कि खूंटी जिला अंतर्गत डोडमा-गोविंदपुर पथ पर छाता नदी का पुल एक वर्ष से क्षतिग्रस्त है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अभी तक डायवर्सन (Diversion) का निर्माण तक नहीं किया गया है।
डायवर्शन निर्माण नहीं होने के कारण आसपास के 20-25 गांव के ग्रामीणों (Villagers) को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
पुल का निर्माण शीघ्र
विधायक के प्रश्न के उत्तर में पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने बताया कि सिसई-लापुंग-डोड़मा पथ के किलोमीटर 41 में अवस्थित छाता नदी पुल क्षतिग्रस्त है।
वर्तमान में लापुंग से डोडमा जानेवाले सभी तरह के वाहनों के लिए लापुंग से बाला मोड़ होते हुए तोरपा से डोड़मा का वैकल्पिक मार्ग प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) के माध्यम से परामर्शित है।
बताया गया कि उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए कंसल्टेंट द्वारा DPR तैयार किया जा रहा है, जिसकी आवश्यक स्वीकृति के उपरांत पुल का निर्माण शीघ्र कराया जा सकेगा।