कोडरमा: चंदवारा प्रखंड स्थिति भोंडो गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कपड़ा व जूते.चप्पल की दुकान में अचानक आग लग गई। कपड़े व जूते.चप्पल में आग लगने के बाद तेजी से फैलने लगी।
इस अगलगी में लाखों के नुकसान का दावा दुकानदार ने किया है। आग की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हाय-तौबा मच गई, घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा होने लगा। फिलहाल अगलगी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
क्या है मामला
दरअसल, आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
कपड़े की दुकान होने के कारण आग काफी तेजी से फैली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार ने बताया कि दुकान में रखे सभी कपड़े और जूता-चप्पल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गये। लाखों रुपये के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।