कोडरमा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का कोडरमा में असर रहा। बंद के समर्थन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में डीवाईएफआई, किसान सभा और माइका वर्कर्स यूनियन (सीटू) के बैनर तले झंडा बैनर के साथ कोडरमा बाजार में सुबह छह बजे से ही सड़कों पर उतर गए।
बाजार बंद कराने के बाद दुधीमाटी युवराज होटल के समीप रांची पटना रोड एनएच पर जाम किया गया।
इस कारण दोनों ओर गाड़ियां जाम में फंसी रही। बाद में कोडरमा थाना पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार कर पॉलिटेक्निक कालेज कैम्प जेल में रखा, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
बन्द का नेतृत्व सीपीआई (एम) के जिला सचिव असीम सरकार, रमेश प्रजापति, किसान सभा के ग्यासुद्दीन अंसारी, भिखारी तुरी, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव, सचिव सुरेन्द्र राम, एसएफआई के मुकेश यादव कर रहे थे।
इनके अलावा भुना भुइयां, कन्हाय सिंह, कारू सिंह, राजेन्द्र सिंह, टेकलाल दास, राजेन्द्र यादव, अजय सोनार, शिवनारायन यादव, विजय सिंह, शुभ्रोज्योति सरकार, शिवशंकर दास, शंभु कुमार सहित तमाम लोग शामिल थे।
सड़क पर जाम को तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम, इंस्पेक्टर अजय सिंह ने दल बल के साथ हटाया।
झुमरीतिलैया में भी सड़क पर उतरे बन्द समर्थक
देशव्यापी भारत बंद को लेकर कला मंदिर झुमरी तिलैया से जुलूस निकाला गया। जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए महाराणा प्रताप चौक झुमरीतिलैया पहुंचा, जहां एक घंटा शांतिपूर्ण सड़क पर जाम किया गया।
सड़क जाम करने के दौरान किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक उदय द्विवेदी की अध्यक्षता में सभा की गयी।
विभिन्न दलों के नेताओं ने कहा कि 10 महीने से लाखों किसान सड़कों पर है।
700 से अधिक किसानों की शहादत हो चुकी है लेकिन सत्ता के मद में चूर केंद्र सरकार उद्योगपतियों पूंजीपतियों के हाथों देश के सारे सार्वजनिक संस्थानों को बेच रही है।
सभा और प्रदर्शन में सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिप सदस्य महादेव राम, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, महेश प्रसाद सिंह, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, पुरुषोत्तम यादव, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, किशोर चौधरी, रामेश्वर यादव, कृष्णा दास, अंचल मंत्री प्रदीप रजक, रंजन रजक, राजेश कुमार सिंह, कामेश्वर पंडित, रामकिशन शर्मा, ब्रह्मदेव राणा, कामेश्वर राणा, बसमतिया देवी, फुलवा देवी, चिंता देवी, उमा देवी, सहदेव चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से श्यामदेव यादव, बैजनाथ मेहता छोटू यादव दिनेश्वर गिरी विश्वनाथ राय, वीरेंद्र यादव, राम प्रसाद यादव, रवि शंकर यादव, रोहन चौधरी, वसीम अंसारी, बैजनाथ मेहता, रफीक अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल से जिलाध्यक्ष रामधन यादव, मनोज रजक, संजय दास, पप्पू यादव, रोहित मेहता, प्रदीप यादव, मनोज यादव, भाकपा माले से चरणजीत सिंह, धीरज यादव, महावीर शर्मा, आम आदमी पार्टी से दामोदर यादव, सीपीएम जिला कमेटी सदस्य महेंद्र तुरी, रामचंद्र राम, हरेंद्र राम, नागेश्वर दास, दिलीप दास, सिकंदर दास, मोहम्मद नजरुल, बाबूराम, भोला दास, महेंद्र मिर्धा, राजेंद्र तुरी, राजेश भूइया, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर, निर्माण मजदूर यूनियन से प्रेम प्रकाश पासवान, भीम आर्मी से रंजीत कुमार दास आदि मौजूद थे।