झारखंड में यहां आधी रात को कमरे में हो रहा था यह गंदा काम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 11 लोग गिरफ्तार

News Aroma Media

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के इंदरवा छठ तालाब रोड स्थित एक घर पर पुलिस ने सोमवार की रात 12:30 बजे छापा मारा। इस घर के एक कमरे में जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

छापामारी के दौरान घटनास्थल से चार लाख 10 हजार एक सौ रुपये नकद भी बरामद किये गये। पुलिस ने घटनास्थल से कई गाड़ियां भी जब्त कीं। जब्त गाड़ियों में एक बलेनो कार, स्विफ्ट डिजायर कार, पल्सर मोटरसाइकिल, स्कूटी शामिल हैं।

तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिस मकान में जुआ खेला जा रहा था, वह सौरभ कुमार नामक व्यक्ति का घर है। इस घर का इस्तेमाल राहुल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से जुआ का अड्डा चलाने के लिए किया जा रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के दौरान उस कमरे से राहुल सिंह, संजीव कुमार, शशांक सिंह, प्रभु वर्मा, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, गुरमीत सिंह, अमरनाथ कुमार, लक्ष्मीकांत मेहता, सूरज कुमार और पप्पू मेहता को गिरफ्तार किया गया। इनमें पप्पू मेहता डोमचांच नगर पंचायत का उपाध्यक्ष है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किये गये सभी 11 लोगों को जेल भेज दिया गया है।