कोडरमा: जिले के नवलसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित देवीपुर मोड़ के समीप एक बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह पंचायत के कुशमई निवासी दिलीप यादव (25 वर्ष) के रूप मे की गयी है।
घटना बुधवार के शाम की है। जानकारी के अनुसार तीन बाइक जिसमे एक बुल्लेट, एक अपाची व एक अन्य बाइक पर चार युवक तेज गति से स्टंट करते हुए बरियारडीह की ओर से नवलशाही की ओर जा रहे थे।
इसी क्रम में बुलेट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया, जिससे बुलेट चालक दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही थाना के एसआई अशोक कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को कब्जे में लेते हुए प्राथमिक उपचार के लिए पूरनाडीह स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गयी।