कोडरमा: जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 364 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसमें ट्रू नेट में 143 एवं एन्टी जेन में 221 संक्रमित शामिल हैं।
वहीं बुधवार को जिले में कुल 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
इनमें आठ लोगों की मौत डोमचांच कोविड सेंटर में जबकि तीन लोगों की मौत राज शिशु क्लिनिक झुमरीतिलैया में इलाज के दौरान संक्रमित लोगों की हुई है।
अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1915 है जबकि अबतक 84 लोगों की मौत कोरोना से संक्रमित होकर हुई है।