कोडरमा में महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: बिहार के गुरूआ थाना क्षेत्र के फुलवडिया गांव निवासी महिला ने थाना में आवेदन देकर हथियार बल पर मारपीट करने एक महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।

महिला ने कहा है कि हमलोग करीब 30-40 आदमी फुलवडिया से बोधना-विशुनपुर के मो. नेजाम तथा मो. तुफैल खान के ईंट भट्ठा मे करीब चार माह से काम कर रहे हैं।

रात में जब सोने जा रहे थे उसी समय नवरत्नपुर गांव निवासी मुनन खान आया और खाना बना रही महिला को हाथ पकड़कर सुनसान जगह पर ले जाने लगा।

हल्ला करने एवं चिल्लाने पर आरोपी मुनन खान हथियार निकालकर धमकाया एवं मारपीट की।

चिल्लाने के आवाज सुनकर बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के शमसु खां तथा अमजद खान उर्फ जुगनू खान एवं नवरतनपुर गांव निवासी एखलाक खान, खुशनुद खान, शौकत खान तथा मरछू खान आए हथियार हथियार का भय दिखाकर बेरहमी के साथ मारपीट की। घर मे घुसकर पैसा निकाल लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मारपीट में मजदूर उदित भारती, मुनीलाल भारती, अनिल भारती तथा प्रमोद भारती घायल हो गए।

लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। जाति सूचक गाली दी।

भठ्ठा पर काम कर रही महिला को भी अपने साथ अपहरण कर ले गए जिसको कोई पता नही है। थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।

गाली गलौज, छेड़छाड़ और चेन छीनने का मामला दर्ज

फगुआ गांव एक महिला ने गांव के ही प्रेम यादव, अरविन्द यादव, कुन यादव, अखिलेश यादव उर्फ छोटु, केदार यादव पर गाली-गलौज, मारपीट, वस्त्र खोलने व चेन छीनने से संबंधित आवेदन थाना में दिया है।

वहीं दूसरे पक्ष की कलिया देवी ने फगुआ के राजीव राम, बीरेंद्र राम,अंजीत राम, उपेंद्र राम,अनुज कुमार, कुसुम देवी,संध्या कुमारी व दिव्या कुमारी पर गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला दर्ज कराई है।

उन्होंने आगे कही है हम अपने खेत मे घास काट रही थी। इसी दौरान उक्त लोगो मे मेरे साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

Share This Article