कोडरमा में सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को मिला एंबुलेंस

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: कोविड महामारी के नियंत्रण एवं बचाव के लिए सीएसआर के तहत जिले के मोहित वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, शिवम आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड एवं जय दुर्गा आयरन प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से जिला प्रशासन को एक नया एंबुलेंस उपलब्ध कराया है।

उपायुक्त रमेश घोलप की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर में एंबुलेंस का विधि विधान के साथ पूजा करा कर जिला प्रशासन को इसकी चाबी सौंपी गई।

उपायुक्त ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि विपदा के ऐसे समय में मानव हित में उनका कार्य अत्यंत ही सराहनीय है।

उपायुक्त ने बताया कि एक एंबुलेंस के और आ जाने से जिले में कोविड मरीजों को एक जगह से दूसरे जगहों पर जाने में थोड़ी कम परेशानी होगी।

उपायुक्त ने कहा कि लोग 108 हेल्पलाइन पर कॉल करें, एम्बुलेंस की सहायता उनको तुरंत मिलेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सीएसआर के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में वे और भी हर संभव जिला प्रशासन की मदद करते रहेंगे।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त आर रानिटा, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, पीयूष अग्रवाल, अनिल कुमार पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share This Article