किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उनका हक है: बादल पत्रलेख

News Aroma Media
3 Min Read

कोडरमा: बागीटांड स्टेडियम में बुधवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत परिसंपत्ति वितरण एवं दुधारु पशु मेला सह गव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने किया।

मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार चार लाख 24 हजार बिरसा किसान बनायेगी।

बिरसा किसान तकदीर और तदबीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत लोग किसान है, हमारे अन्न दाता हैं, लेकिन सकल घरेलू उत्पाद में मात्र 12 प्रतिशत ही हिस्सा है।

कृषि विभाग को और मजूबत करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

माइका क्षेत्र में कोडरमा का नया पहचान कायम होगा इसके लिए सरकार के द्वारा नई दिशा में कार्य किये जा रहे हैं।

 पिछले साल की तुलना में धान अधिप्राप्ति दुगुनी से भी ज्यादा हुआ है, इस बेहतर कार्य के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दिया।

उन्होंने कहा कि किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उनका हक है और इस हक को झारखंड सरकार दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं।

कहा कि माइका खादानों के चालू होने से कोडरमा जिले के लगभग 50 हजार परिवारों को रोजगार मिलेगा।

गव्य विकास प्रक्षेत्र अंतर्गत दो दुधारु गाय का वितरण, कामधेनु डेयरी फार्मिंग अंतर्गत 5 एवं 10 गाय की योजना, हस्त एवं विद्युत चालित चैप कटर का वितरण, प्रगतिशील डेयरी कृषकों को सहायता व तकनीकी इनुपुट सामग्रियों का वितरण शामिल है।

उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कोडरमा जिले में चालू वित्तिय वर्ष 2020-21 में पशुधन प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 683 लाभुक परिवार तथा गव्य विकास प्रक्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 387 लाभुक, परिवार के बीच कुल चार, करोड़ 36 लाख 54 हजार रुपये की योजना क्रियांवित की जा रही है, इसमें राज्य सरकार द्वारा दो करोड़ 4 लाख 62 हजार रुपये का अनुदान डीबीटी के माध्मय से उनके बैंक खाता में हस्तांतरित की जा रही हैं।

कृषि मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

Share This Article