कोडरमा: वन कर्मियों के साथ मारपीट के आरोपी और कोडरमा थाना अंतर्गत ग्राम लोकाई निवासी मनोज मोदी के आवास पर कोडरमा थाना पुलिस एवं वन विभाग द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।
इस दौरान वहां रखे गए अवैध माईका स्क्रैप यानि ढिबरा को जब्त किया गया।
रेंजर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में छापामारी करके लगभग 10 टन ढिबरा घर से जब्त किया गया। ढिबरा की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
गौरतलब है कि कोडरमा जिले में इन दिनों ढिबरा का अवैध उत्खनन व कारोबार फिर जोरों पर है।
जिला खनन टास्क फोर्स ने पिछले दिनों कोडरमा जिले में लगभग 10 से भी ज्यादा ढिबरा फैक्ट्रियों को सील किया था।
हालांकि बाद में इन्हें खोल भी दिया गया। इसपर सवाल भी उठे। अब ढिबरा कारोबारियों ने इसके उत्खनन और भंडारण के लिए जंगल को अपना अड्डा बना लिया है।