कोडरमा: सतगावां थाना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।
मंगलवार को एसपी कार्यालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता में डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सतगावां थाना क्षेत्र के भागलपुर स्थित पहाड़ी के आसपास हथियार से लैस कुछ अपराधी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो (20), सचिन कुमार (23) निवासी गलवाती टोला, नैयाचौक और बसंत कुमार (19) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने गिरोह बना कर जंगल क्षेत्र में दारू, ईंट भट्ठा व अन्य व्यवसायों से रंगदारी वसूलना स्वीकार किया है।
पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
सतगावां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।