कोडरमा: भारत बंद के सवाल पर किसान संघर्ष मोर्चा, सीपीआई, सीपीएम, भाकपा माले, जेएमएम, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, राजद ने रविवार देर शाम संयुक्त रूप से कला मंदिर झुमरीतिलैया से मशाल जुलूस निकाला।
मशाल जुलूस स्थानीय झंडा चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ। सभा की अध्यक्षता किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक द्विवेदी ने किया।
सभा में विभिन्न दल के नेताओं ने कहा कि तीन जहरीली कृषि काला कानून वापस लेने, कमरतोड़ महंगाई, बढ़ते बेरोजगारी, हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करने, निजी करण के खिलाफ कल भारत बंद रखने की अपील की गई है।