कोडरमा में बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला की मौत

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम माथा खैरा में बुधवार को विद्युत तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि महथा खैरा निवासी शंकर चौधरी (35 वर्ष पिता नारायण चौधरी) अपने धान खेत मे पानी पटवन के लिए गये थे।

मोटर पंप स्टार्ट करने के दरमियान में उसी क्रम में विद्युत तार की चपेट में आ गए और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

वहां बगल मे ही घास काटने गई महिला ने गिरा हुआ समझ उठाने गयी तो उसे भी विद्युत का झटका लगा।

तब आनन फानन मे घर आकर उसकी जानकारी ग्रामीणों को दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीण के द्वारा शव को उठाकर गांव लाया गया। घटना की सूचना सतगावां थाना को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया है।

मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन के समक्ष बिजली विभाग से मुआवजे को लेकर मांग कर रहे थे।

बिजली विभाग के जेई उज्जवल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share This Article