कोडरमा: जिले में रविवार को 75 नए मरीज मिले हैं, जबकि 86 मरीज ठीक भी हुए हैं।
जिला मलेरिया पदाधिकारी सह सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में ट्रू नेट जांच में दो, आरटीपीसीआर जांच में 73, कुल 75 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। कुल 86 संक्रमित ठीक हो गये हैं। फिलहाल जिले में सक्रिय केस की संख्या 393 है।