झारखंड में यहां घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता की चीख सुन जुटे आसपास के लोग और फिर युवक का हुआ यह अंजाम

Central Desk
2 Min Read

कोडरमा: जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र स्थित चोपनाडीह पंचायत में एक नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर चाकू की नोंक पर दुष्कर्म करने का दुस्साहस भरा मामला सामने आया है।

इस संबंध में सोमवार को मरकच्चो थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें जामू निवासी जागेश्वर साव आरोपी बनाया गया है।

कोलकाता में रहते हैं माता-पिता

आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके माता.पिता कोलकाता में रहते हैं। 17 जनवरी को जब उसके माता पिता कोलकाता से लौटे तो उसने अपने माता-पिता के साथ थाना पहुंच कर आवेदन दिया है।

पुलिस ने आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।

क्या है मामला

थाने में दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आरोपी युवक घर-घर घूमकर धान खरीदने का काम करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

14 जनवरी को युवक उसके घर धान खरीदने आया था। तब उसने बताया कि घर में कोई गार्जियन नहीं है। घर में सिर्फ वो और उसकी बड़ी बहन है।

यह सुनकर युवक उस समय तो लौट गया, लेकिन उसी रात करीब 11 बजे जब वो शौच के बाद बाहर से घर लौट रही थी, तभी युवक भी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गया और उसका जमीन पर पटक दिया।

इसके बाद चाकू का भय दिखाकर जबरन दुष्कर्म किया।

इस क्रम में दर्द से वह चीख पड़ी, उसके चीखने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो सभी जुट गए और आरोपी को पकड़ कर मरकच्चो पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक को अपने साथ थाने लाई।

Share This Article