ACB की टीम ने झुमरीतिलैया के सिटी मैनेजर को 25 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

वह गायत्री इंटरप्राइजेज के नाम से विज्ञापन एजेंसी का काम करते हैं। उनके एकरारनामा को पहले रद्द कर दिया गया था और फिर विज्ञापन का कार्य करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: ACB की टीम ने बुधवार केा झुमरतिलैया (Jhumratilaiya) के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय (Prasant Bhartiya) को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ACB की टीम सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग (Hazaribagh) ले गई।

बताया जाता है कि विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले राजीव लोचन सिंह (Rajeev Lochan Singh) ने घूस मांगे जाने की शिकायत ACB के क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग में की थी। उन्होंने कहा था कि वह गायत्री इंटरप्राइजेज के नाम से विज्ञापन एजेंसी का काम करते हैं।

सिटी मैनेजर गिरफ्तार

उनके एकरारनामा को पहले रद्द कर दिया गया था और फिर विज्ञापन का कार्य करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। उनसे सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय कोड वर्ड में घूस मांगा करते थे।

उनकी शिकायत के बाद हजारीबाग ACB कार्यालय में पांच सितंबर 2023 को कांड संख्या 8/23 दर्ज किया गया। बुधवार को जैसे ही राजीव लोचन सिंह ने सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को झुमरीतिलैया नगर परिषद के कार्यालय केबिन में घूस की रकम सौंपी, ACB की टीम ने सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सिटी मैनेजर और एसीबी की टीम के बीच धक्का मुक्की भी हुई।

बाद में सिटी मैनेजर को गिरफ्तार कर Hazaribagh ले जाया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article