Koderma Accident in No Entry Zone: बीती रात एक युवक की मोटरसाइकिल (Motorcycle) No Entry के लिए लगाए गए बैरियर से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि चैनपुर (महेशपुर) थाना डोमचांच निवासी ऋषि यादव (31) पिता केदार यादव अपने बाइक से सामान लेकर घर जा रहा था। इसी बीच ये घटना घटी।
पुलिस जवान हुआ घायल
घटना में बैरियर के पास खड़े डोमचांच पुलिस के जवान गिरधारी रविदास (Girdhari Ravidas) को बाइक से टक्कर लगी। जिससे उसे काफी चोट आई, और आनन-फानन में स्थानीय निवासियों ने घायल पुलिस जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची RIMS रेफर कर दिया गया। डोमचांच पुलिस ने ऋषि यादव के शव को Post mortem के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया।