कोडरमा में चोरी की बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Koderma Bike Thefts: कोडरमा (Koderma) पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त विशाल कुमार राम के घर पर शु्क्रवार को छापामारी (Raid) कर उसे गिरफ्तार (Arrest) किया गया।

इसके निशानदेह पर तिलैया एवं अन्य थाना के मोटरसाईकिल चोरी से संबंधित कई काण्डों का उद्भेदन किया गया।

छापामारी के क्रम में डोमचांच जंगल एवं गझंडी जंगल से चोरी की पांच Motorcycle को बरामद किया गया एवं मोटरसाईकिल चोरी के विभिन्न काण्डों के 4 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

कोडरमा SP Anudeep Singh ने बताया कि घटना में विशाल कुमार राम, सुमित कुमार, विक्की कुमार, अमित कुमार और प्रेमचंद को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।

Share This Article