कोडरमा में मकान से 7 लाख 50 हजार के ब्लू स्टोन पत्थर बरामद, 2 गिरफ्तार

पुरनानगर में पुलिस ने एक घर से Blue Stone पत्थर बरामद किए. जिसकी किमत करीब 7 लाख 50 हजार बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

Central Desk
1 Min Read

Koderma Blue Stone: पुरनानगर में पुलिस ने एक घर से Blue Stone पत्थर बरामद किए. जिसकी किमत करीब 7 लाख 50 हजार बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्यवाही

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरनानगर (Purananagar) स्थित संजय पंडित के मकान में Blue Stone पत्थर का अवैध (Illegal) रूप से भंडारण कर रखा गया है. इसे खरीद बिक्री के लिए जिला से बाहर लेकर जाने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी (Raid) टीम का गठन कर संजय पंडित के घर से लगभग 96 किलोग्राम ब्लू स्टोन पत्थर बरामद किया गया जिसका अनुमानित मूल्य 7 लाख 50 हजार है.इसी के साथ पुलिस ने संजय पंडित और उसके भाई राजू पंडित को गिरफ्तार (Arrested) कर कोडरमा जेल भेज दिया.

Share This Article