कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत पचगांवा में बीती रात मवेशी लोड (Cattle Load) टाटा मैजिक को पुलिस ने जब्त किया। मामले में पचगांवा निवासी राजेन्द्र मेहता और प्रमोद मेहता को मवेशी खरीद बिक्री (Cattle Buying and Selling) को लेकर गिरफ्तार किया गया।
दूसरी ओर टाटा मैजिक चालक से पुलिस ने कागजात की मांग की। प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।