कोडरमा में मिले 200 कोरोना पॉजिटिव, 7 की हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हालांकि पिछले तीन दिनों में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में पहलेे की अपेक्षा कमी आई है।

लेकिन गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों की मौत लगातार हो रही है।

24 घंटे के अंदर कुल 200 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें ट्रू नेट में 128, एवं एन्टी जेन में 72 संक्रमित शामिल हैं।

वहीं रविवार को डोमचांच कोविड सेंटर में इलाजरत सात मरीजों की मौत हो गयी।

जिले में सक्रिय मामलों की बढ़कर 2070 हो गयी है, जिनमें 1682 होम आइसोलेशन में हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर रविवार को जयनगर में कोरोना का वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद 54 वर्षीया महिला पारा शिक्षक की हालत गंभीर हो गई।

उन्हें एंबुलेंस से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहांं उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

कोविड सेंटर में इनकी हुई मौत- नरेंद्र प्रसाद (70), अफसाना परवीन (31), कृष्णदेव पांडेय (58), गंगाधर नायक (35), राजेन्द्र प्रसाद (42), अशोक कुमार सिंह (52), संजय सिंह (55)।

Share This Article