कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है। आरटीपीसीआर और ट्रुनेट जांच में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें 2 लोग जिले के मरकच्चो प्रखंड व एक झुमरीतिलैया शहर के तिलैया बस्ती का रहने वाला 18 वर्षीय युवक शामिल है।
बताया गया कि यह युवक हाल ही में मुंबई से लौटा है। तबीयत खराब होने के बाद वह इलाज के लिए सदर अस्पताल गया था, जहां ट्रुनेट जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया।
सिविल सर्जन ने कंटेनमेंट जोन बनाने का दिया निर्देश
इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस हो गया है।
गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर सिविल सर्जन डॉण् अभय भूषण प्रसाद ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित इससे जुड़े अन्य पदाधिकारियों को पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मानते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुपालन के संबंध में पत्र भेजा है।
24 घंटे के भीतर कांटैक्ट ट्रेसिंग का पूरा करें कार्य
पत्र में उन्होंने गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों के क्षेत्र गांव एवं मोहल्ले में सर्विलांस का कार्य करने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि कोविड.19 के प्रोटोकॉल के अनुसार उन सभी क्षेत्रों में जहां पॉजिटिव मरीज पाए जाते हैं शक्ति से नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
सीएस द्वारा पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीजों को जिला स्तर पर बनाए गए कोविड-19 ताल में शिफ्ट करने के अलावा 24 घंटे के अंदर उसके मोहल्ले को क्लस्टर मानते हुए वहां कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
फरार व्यक्ति की सूचना अविलंब थाने को दें
जारी पत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान फरार व्यक्ति की सूचना अविलंब थाना प्रभारी को देने की भी जानकारी दी गई है।
इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में हाई रिस्की एवं लो रिस्क व्यक्तियों की अलग-अलग सूची तैयार करने, समय.समय पर जागरूकता अभियान चलाने एवं पॉजिटिव मरीज से संबंधित क्षेत्र को बैरिकेडिंग करने एवं कंटेनमेंट जोन अधिसूचित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।