कोडरमा: जिले में पहली बार आयोजित कोडरमा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को तेतरियाडीह और प्रशासन इलेवन के बीच खेला गया।
20-20 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर तेतरियाडीह ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
प्रशासन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गत 20 ओवरों में 238 रन बनाए। इसमें अमित कुमार ने सर्वाधिक 75 जबकि हर्ष ने 20 गेंदों में 64 रन बनाए।
तेतरियाडीह की ओर से अनुज कुमार ने तीन जबकि रामदेव व विक्रम ने 2-2 विकेट झटके। तेतरियाडीह की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने मात्र 42 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए।
इसके बाद नंदन कुमार व अमित कुमार ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 83 तक ले गए। इसके बाद नंदन कुमार आउट हो गए।
यहां से ऐसा लगा कि प्रशासन इलेवन आसानी से टच जीत जाएगी। मगर आशीष कुमार की आतिशी पारी ने मैच का पासा ही पलट दिया।
आशीष ने 45 गेंदों इन शानदार 113 रन बनाए। मगर जीत से महज 21 रन की दूरी पर आकर वे आउट हो गए।
आशीष कुमार को बेहतर बल्लेबाजी के लिए जहां मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं उपायुक्त रमेश घोलप ने अपनी ओर से 5 हजार रुपए का नगद इनाम दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जीत हार अपनी जगह है लेकिन जो खेल का जज्बा आज दोनों टीमों ने दिखाया है वह काबिले तारीफ है।
इधर विजेता टीम के कप्तान एसडीओ मनीष कुमार ने तेतरियाडीह को शानदार खेल प्रदर्शन दिखाने के लिए बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में कोडरमा का खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाएगा।