Koderma Wife Murder: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली ऑफिस के समीप रहने वाले रविकांत कुमार उर्फ सोनू सिंह ने शनिवार की देर रात पत्नी ममता देवी की गला दबाकर हत्या (Wife Murder) कर दी। पुलिस ने आरोपित रविकांत कुमार उर्फ सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना पर रविवार की सुबह कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।
कहासुनी में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी
आसपास के लोगों ने कहा कि रविकांत कुछ महीने पहले वाहन चलाने का काम करता था। वह नशे का आदी था। शनिवार की देर रात शराब पीकर घर लौटने पर पत्नी के साथ कहासुनी के दौरान उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
इधर, मृतका के पिता सागर सिंह ने थाने में दिये आवेदन में ममता के पति रविकांत सिंह, ससुर दिनेश सिंह, सास गीता देवी और जेठ शशिकांत सिंह पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है।