झारखंड : मां की नजरों के सामने नाबालिग बेटी को अगवा कर ले भागा

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: हरहद निवासी पवन पासवान पर नाबालिग का जबरन अपहरण कर वाहन से भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है।

नाबालिग की मां ने प्रतापपुर थाने में इस संबंध में केस दर्ज कराया है। आवेदन देकर कहा है कि रविवार सुबह 2:30 में मेरी नाबालिग पुत्री शौच को लेकर मेरे साथ बाहर निकली।

नावाडीह कालीकरण पक्की सड़क पर आरोपी पवन पासवान को वाहन के साथ खड़ा देखी। इसी बीच उसने मेरी पुत्री को जबरन पकड़कर गाड़ी में बैठाकर चलता बना। मैंने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन छुड़ा नही पाई।

मेरी पुत्री को अपहरण कर भगाने में आरोपी के भाई संतन पासवान व उसका पिता कारू पासवान ने साथ दिया है।

नाबालिग को भगाने के मामले मे आवेदन के आलोक मे थाना कांड संख्या45 /21 मे मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी नईम अंसारी ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी नाबालिग काे आरोपी पवन पासवान भगा कर ले गया था।

लेकिन थाने में मामला दर्ज करने के डर से पवन ने नाबालिग को उसके घर छोड़कर भाग गया था। यह जानकारी नाबालिग की मां ने दी।

Share This Article