जनता दरबार में आई कई फरियादें, कोडरमा DC ने एक-एक कर सबपर किया विचार

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: सोमवार को जनता दरबार (Public court) में लोगों की कई फरियादें आई।

DC आदित्य रंजन (DC Aditya Ranjan) ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इतना ही नहीं उन्होंने समस्याओं का समाधान भी निकाला।

जल्द होगा समस्याओं का समाधान

साथ ही समस्याओं के निष्पादन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ देने, नाली और PCC सड़क बनाने, आंगनबाड़ी केन्द्र (Anganwadi Center) में पोषाहार की राशि नहीं निकलने, पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बारी-बारी से डीसी श्री रंजन (DC Shree Ranjan) ने समस्याएं सुनीं। साथ ही यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

TAGGED:
Share This Article