झारखंड के इस जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर DC ने लोगों से की यह अपील

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: कोडरमा में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन सजग हो गया है। डीसी आदित्य रंजन ने जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है।

डीसी के प्रयास से सदर अस्पताल में एक दर्जन डॉक्टरों को अनुबंध के आधार पर प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीसी आदित्य रंजन ने लोगों से अपील की है कि पिछले एक सप्ताह से कोडरमा में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा है, इसलिए सभी को इस पर गंभीरता से सोचना होगा। सावधानी बरतते हुए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन लाना होगा।

डीसी ने कहा कि पिछले छह दिनों में जिले में 90 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि, इनमें से कोई भी मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं है। जबकि, सभी मरीजों में कोरोना संक्रमण के कुछ न कुछ लक्षण मिले हैं।

अस्पतालों में भीड़ के कारण कई चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

डीसी ने कहा कि लोगों से अपील की है कि वे बिना कारण अपने घरों से नहीं निकलें। अगर बहुत जरूरी हो, तो मास्क लगाकर निकलें।

सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही, नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहें। यदि यह संभव न हो, तो साथ में सैनिटाइजर रखें और उसका प्रयोग करें।

डीसी ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़वाली जगहों पर जाने से बचें। खासकर शादी समारोह, धार्मिक स्थलों, हाट-बाजारों में बिना कारण नहीं जायें।

Share This Article