कोडरमा: उपायुक्त मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में त्योहारों को लेकर जिले के SP, SDM, वरीय पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के साथ बैठक (Meeting) की।
बैठक में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर उपायुक्त ने जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए की गई तैयारियों, शांति समिति, सांप्रदायिक सद्भाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान और कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थ, शराब से संबंधित मामले त्योहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता, साफ-सफाई एवं सुगम यातायात के संबंध में चर्चा की गई।
उपायुक्त ने जिले में लाइसेंसी और गैरलाइसेंसी पंडालों (Licensed and Unlicensed Pandals) की जानकारी ली। साथ ही संवेदनशील स्थानों को जानकारी लेते हुए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने को कहा गया।
असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया
किसी प्रकार की छोटी से छोटी घटना की सूचना तत्काल पदाधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पूजा के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे। आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा, डोमचांच को दिया गया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट (Inciting Speech or Objectionable Post) डालकर अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने, साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिले में नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करने और प्रत्येक घटित घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के वरीय पदाधिकारियों को देने का निर्देश दिया।