कोडरमा : शनिवार को कोडरमा DC मेघा भारद्वाज (DC Megha Bhardwaj) ने अधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) की तैयारियों को लेकर डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट (DEM) प्लान को लेकर मीटिंग की।
सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मतदान केंद्रों और मतदाता सूची से संबंधित कार्यो को पूरा करने का निर्देश दिया।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर दें रिपोर्ट
DC ने कहा कि अभी मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (Revision Program) चलाया जा रहा है। सभी BLO के माध्यम से मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करें। मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटियां हैं, उनका निराकरण करें।
SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर फ़ोर्स की जरूरत का आकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी रिपोर्ट दें।
मीटिंग में इनकी भी मौजूदगी
बैठक (Meeting) में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी जयपाल सोय, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।